
विष्णु सिकरवार
आगरा। पन्द्रह दिसम्बर को उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ ने नगर निगम आगरा के प्रत्येक कार्यलय में जाकर कल होने वाले कार्यबंदी के लिए लोकेश परिहार एवं हरीबाबू राजकुमार विद्यार्थी के नेतृत्व में जनजागरण अभियान चलाया। महासंघ के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद इलाहाबादी ने सभी सम्मानित कर्मचारी नेताओं एवं कर्मचारियों से अपील की कि ये सभी संवर्ग के कर्मचारियों के अधिकारों उनकी न्यायोचित मांगों उनके हक़ हुक़ूक़ की लड़ाई है जो आप सभी को लड़नी है और अपनी मांगों को पूरा कराना है। पुरानी पेंशन बहाली कैशलैस ईलाज बीसियों वर्षों से अपनी निर्विवाद सेवाएं दे रहे आऊटसोर्सिंग सफाई मित्र कम्प्यूटर आपरेटर आवारा पागल एवं मृत जानवरों को पकड़ने वाले कैटल कैचर के कर्मचारी ड्राइवर क्लीनर खलासी हेल्पर ट्रैकमैन लिफ्टमैन टायरमैन बेल्दार आदि सभी सभी को परमानेंट किया जाए अथवा समान कार्य का समान वेतन दिया जाए। कोरोना कॉल में 18 महीने का भत्ता राज्य कर्मचारियों की भांति वेतन भत्ते आदि सुविधाएं उपलब्ध कराने जैसी आदि 13 सूत्रीय मांगों का लाभ और फायदा आप सभी को होगा। इसलिए आप सभी इस आन्दोलन में अपनी सहभागिता जरूर दें इस पर सभी साथियों ने अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए महासंघ का साथ देकर 11 बजे से धरना प्रदर्शन में शामिल होने का आश्वासन दिया। जनजागरण अभियान में हरीबाबू वाल्मीकि मोहन गुलज़ार राजकुमार विद्यार्थी रोहित लवानिया अनिल राजौरिया संजू चौहान सुमित चौहान शरद थनवार सोनू चौहान रेशम सिंह चाहर कामेश कुंज शिवम दिलवारिया हरेश नरवार विनोद इलाहाबादी आदि लोग मौजूद थे।