विष्णु सिकरवार
आगरा। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने आगरा जिले के सैयां थाने के सामने लगाए गए मोदी गारंटी के विज्ञापन पर आपत्ति उठाई है। उन्होंने डीजीपी यूपी को भेजे अपने पत्र और ट्वीट में कहा कि थाने के सामने भगवा रंग में लिखा यह विज्ञापन पुलिस व्यवस्था के लिए उचित नहीं है क्योंकि इसके कारण पुलिस की निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे हैं। इस विज्ञापन से ऐसा संदेश जा रहा है कि पुलिस थाने अब केवल भाजपा का, भाजपा के लिए और भाजपा के द्वारा है तथा भाजपा से इतर लोगों के लिए यहां कोई जगह नहीं है।
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उन्होंने आज तक थानों में इस प्रकार के राजनैतिक रंग में रंगे विज्ञापन नही देखे हैं।
अतः उन्होंने डीजीपी को थानों में इस प्रकार के राजनैतिक संदेश वाले विज्ञापन नही लगाने के निर्देश देने का अनुरोध किया है।