
संवाददाता
महमूदाबाद सीतापुर क्षेत्र विकासखंड रामपुर मथुरा व थाना रामपुर मथुरा क्षेत्र में पीड़िता ने लगाया गंभीर आरोप मार पीट व छेड़ छाड़ का भी आरोप नाबालिक पीड़िता की मां ने कई थाना प्रभारी सहित उच्च अधिकारियों को लिखित तहरीर पीड़िता की मां ने यह भी बताया की मेरी बेटी घर में थी 9/12/23को दिन में मेरी बेटी को जिसकी उम्र 17वर्ष को घर से खींचकर बीच रोड पर बहुत मारा पीटा और कपड़े भी फाड़े गांव का ही रहने वाला व्यक्ति जो काफी दबंग लोग है लगातार जान से मारने का प्रयास कर रहे यह भी पीड़िता ने बताया की अगर मुझे व मेरे परिवार को कुछ भी होता है तो उसके जिम्मेदार विपक्षी होंगे कई जगहों पर आई जी आर एस के माध्यम से शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है पीड़िता की मां ने यह भी बताया की मेरे घर में मेरे पति बेटा नही है ओ बाहर रहते हैं हम मां बेटी घर में रहते है मुझे जान से मारने की धमकी भी दे रहे लगातार विपक्षी परेशान करते है पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई है शासन प्रशाशन से देखना यह है की न्याय मिलता है की नही या पीड़िता दर दर भटकती रहेगी न्याय के लिए
इस घटना के संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक महेश चंद्र पांडेय ने बताया दोनो तरफ से तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।