
सचिव ग्राम प्रधान मिलकर धनउगाही करने में लगे
क्या जिलाधिकारी एवं सीडीओ इस खबर को गंभीरता से लेते हैं या नहीं
नैमिष टुडे-अनुज कुमार जैन
जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद के विकासखंड बेहटा के अंतर्गत ग्राम पंचायत शेखनापुर के माजरा दोनावा में प्रधान और सचिव के द्वारा आर आर सेंटर का निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें प्रधान के द्वारा प्राथमिक विद्यालय की जर्जर मरम्मत बिल्डिंग की नीलामी हुई थी जिसकी ईंटें प्रधान के द्वारा आर आर सेंटर निर्माण में लगाई गई है जब इस संबंध में ग्रामीणों से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि भवन जर्जर था जिसकी नीलामी की गई थी उसकी सारी ईट प्रधान के द्वारा उठा ले जाने की बात बताइ जबकि उत्तर प्रदेश सरकार बिल्डिंगों के निर्माण का पूरा खर्चा प्रधानों को दिया जाता है जिसमें ग्राम प्रधान और सचिव ग्राम पंचायत में सरकार की दी हुई धनराशि को पुरानी ईंटें लगाकर हजम करने में लगे हुए हैं अब देखना यह होगा कि इस संबंध में संबंधित अधिकारी कार्रवाई करते हैं या मामले को वहीं रफा दफा कर दिया जाएगा।