महिला बंदियों से मिलकर उनकी समस्याओं के बारे मे जानकारी ली

 

अपर जिला जज द्वारा द्वारा जिला कारागार हरदोई का निरीक्षण किया गया। अपर जिला जज द्वारा कारागार के महिला बैरक में महिला बन्दियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकरी प्राप्त की गई साथ ही कहा कि अपने मुकदमे की पूर्ण जानकारी अपने अधिवक्ता से लेते रहे तथा उनको बताया कि ऐसे बंदी जिनकी जमानत हो गई है जमानतदार दाखिल नहीं कर पा रहे हैं वह बंदी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रार्थना पत्र दे सकते है उनकी रिहाई हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आवश्यक कार्यवाही करेगा ।अपर जिला जज द्वारा जेल प्रशासन को निर्देशित किया गया कि बंदियों की समस्यायों के समाधान के लिए लीगल एड डिफेन्स काउंसिल से निःशुल्क विधिक सहायता के लिए प्रार्थना पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रेषित करें तथा जिन बंदियो की न्यायालय से जमानत हो गई है परन्तु जमानतदार न होने के कारण कारागार में निरुद्ध है उनकी रिहाई हेतु आवश्यक पैरवी करें।निरीक्षण के दौरान जेलर संजय कुमार सिंह, डिप्टी जेलर ओमकार पाण्डेय, अलका व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से लिपिक अभिषेक अवस्थी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें