एक गम्भीर रूप से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया
विष्णु सिकरवार
आगरा। जानकारी के अनुसार आगरा में नेशनल हाइवे पर उस समय एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जब दो ट्रकों की टक्कर के बीच सवारियों से भरा टैंपों फंस गया। जिसके चलते इस भीषण हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे की चपेट में आए एक एक्टिवा सवार भी घायल हुआ है।
आगरा के दिल्ली नेशनल हाईवे पर शनिवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें दो महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई है। हादसे को देखने वालों का कहना है कि दो ट्रकों के बीच ऑटो रिक्शा फंसने से यह हादसा हुआ। जिससे घटनास्थल पर लोगों की चीख पुकार मच गई। वहीं मदद को सामने आए लोगों ने ट्रकों के बीच से टैंपो को निकाला तब तक सभी की मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने पुलिस के संग रेस्क्यू कर घायलों को बचाया
घटना को लेकर डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि सूचना मिली कि नेशनल हाईवे जो मथुरा की तरफ जाता है, इसमें गुरुद्वारा गुरुकाताल के सामने एक कंटेनर की ऑटो से भिड़ंत हुई है और उसमें कुछ लोगों की मौत होने की सूचना मिली जानकारी मिलते ही तत्काल थाना पुलिस, एसीपी और वह मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने जानकारी दी है कि हादसे में घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया। अभी तक हादसे में पांच लोगों की मृत्यु होने की जानकारी है। जिसमें दो महिलाओं समेत दो पुरुष और एक किशोर शामिल हैं।