नैमिष टुडे-अनुज कुमार जैन
महमूदाबाद-सीतापुर।
मुख्य विकास अधिकारी सीतापुर निधि बंसल ने आज खण्ड विकास कार्यलय महमूदाबाद का औचक निरीक्षण किया, विदित हो कि उत्तर प्रदेश सरकार ने अभी हाल ही में अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने अधीनस्थ कार्यालयों का निरीक्षण करके जन सेवा संबंधी व विकास संबंधी समस्त कार्यो सम्बन्धी अभिलेखों का निरीक्षण करे। इसी क्रम में आज मुख्य विकास अधिकारी सीतापुर ने ब्लॉक महमूदाबाद में निरीक्षण किया, जिसमे समस्त पटलों में उपस्थित पंजिका, अमर पंजिका, मनरेगा, आवास, मानव सम्पदा, समाज कल्याण पेंशन सहित सभी ऑनलाइन पोर्टल का निरीक्षण किया गया, मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि एडीओ पंचायत की फाइलों का निरीक्षण किया गया जिसमें उनके द्वारा निर्देशित किया गया है कि जो भी पेंशन, व विवाह अनुदान सम्बन्धी अभिलेख पेंडिंग है उनकी पेंडेंसी शीघ्र ही समाप्त करे व जिन रजिस्टरों में बीच बीच में खाली जगह छूटी है उनको खत्म किया जाए, साथ ही साथ सभी कर्मचारियों से कहा गया कि वे अपना अपना मानव सम्पदा पोर्टल पर जाकर सभी कमियों को पूर्ण कर ले जिससे खंड विकास अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र दिए जा सके। इस अवसर पर सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।