जिला जज की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया

 

विष्णु सिकरवार
आगरा। ब्लॉक बिचपुरी सभागार मे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगरा अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश विवेक सिंघल के निर्देशानुसार एवं अपर सत्र न्यायाधीश / जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगरा के सचिव डॉ दिव्यानंद द्विवेदी के संरक्षण एवं राष्ट्रहितैषी सामाजिक संगठन भारतीय जनकल्याण क्रांति दल (बीजेकेडी) एसीपी दीक्षा सिंह, ब्लॉक के समस्त स्टाफ के सहयोग एवं उपस्थिति में शिविर का आयोजन किया गया।
अपर जिला जज एवं प्राधिकरण के सचिव डॉ दिव्यानंद द्विवेदी ने स्वयं सहायता समूह एवं क्षेत्र की सामाजिक क्षेत्र में सक्रीय महिलाओं को एसिड अटैक के बारे में जानकारी एवं मार्गदर्शन कर जागृत किया। एसीपी दीक्षा सिंह ने 112, 1076,102, अन्य टोल फ्री नंबर एवं सरकारी योजनाओं के बारे में जागृत किया।
बीजेकेडी सामाजिक संगठन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष बॉबी राजपूत उर्फ़ राजाराम ने 1090 महिला एवं 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन मातृशक्ति स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता के प्रति जागरूक किया। वरिष्ठ समाजसेवी दिव्या मलिक ने महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागृत किया एवं सेनेटरी पैड का वितरण किया गया जिससे महिला सुरक्षित रह सके। इस दौरान कार्यक्रम में सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय बड़ी संख्या में स्वयं सहायता समूह कि मातृशक्ति, राजेंद्र कुमार एडीओ (आई एस बी ) विवेक यादव, नवीन, दुर्गेश, दिलीप, कपूर चंद, कविता सिंह सम्मानित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें