ग्राम पंचायत नवागांव बाबू जी कल्याण सिंह ग्राम उन्नत योजना में चयनित

 

नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला

कमलापुर सीतापुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत नवागांव का बाबू कल्याण सिंह ग्राम उन्नति योजना में चयन होने की जानकारी कमलेश सिंह यादव परियोजना अधिकारी नेडा ने दी ।
उन्होंने बताया सत्र 2023- 24 के लिए विकासखंड कसमंडा के ग्राम पंचायत नवागांव का चयन उपरोक्त योजना के अंतर्गत किया गया है चयन होने के बाद ग्राम पंचायत नवागांव में सड़क के किनारे विभिन्न स्थानों पर 10 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई गई है
प्रधान जनक कुमारी सिंह ने बताया बाबू जी कल्याण सिंह ग्राम उन्नति योजना में ग्राम पंचायत नवागांव का चयन हो इसके लिए हमने कौशल किशोर आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री भारत सरकार, पवन सिंह चौहान सदस्य विधान परिषद सीतापुर व मनीष रावत विधायक सिधौली से संपर्क कर आग्रह किया था। माननीय जनप्रतिनिधियों के प्रस्ताव पर ग्राम पंचायत नवागांव का चयन इस योजना के अंतर्गत हुआ इसके लिए ग्राम पंचायत नवागांव की देव तुल्य जनता जनप्रतिनिधियों की आभारी है।
उन्होंने कहा इस योजना की शुरुआत यशस्वी योगी आदित्यनाथ माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने 2022 में की थी। जिसका उद्देश्य गांव में सड़क के किनारे सोलर स्ट्रीट लाइट के माध्यम से प्रकाश की व्यवस्था करना है इस योजना से ग्राम पंचायत पर कोई भी भार नहीं पड़ता है और ग्रामीणों को रात में सड़क के किनारे प्रकाश की व्यवस्था भी हो जाती है । ग्राम पंचायत नवागांव के उपरोक्त योजना में चयन हेतु लगातार प्रयासरत रही और अंततः चयन हुआ ।ग्राम पंचायत नवागांव में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाए जाने पर सत्य प्रकाश सिंह सह जिला सेवा प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, वेद सिंह, अजय कुमार सिंह, जीतन सिंह, कन्हैया बक्श सिंह, शिवकुमार सिंह, राकेश सिंह ,गौरव सिंह,उदयराज सिंह जयकरन सिंह ,हरिकरन सिंह, घनश्याम सिंह, गौरव सिंह ,विनोद कुमार सिंह, अरविंद सिंह, राजेंद्र कुमार सिंह ,परागी राजवंशी, अनुज राजवंशी, पप्पू पाल, जयसिंह पाल ,मुन्ना पाल,अनिल पाल ने हर्ष व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें