
विष्णु सिकरवार
आगरा। मंगलवार को नोडल अधिकारी/प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने जनपद में संचालित समस्त राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के संचालकों को सूचित किया है कि अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा दिसम्बर 2023 दिनांकः 01.12.2023 से 06.12.2023 तक स्वकेन्द्र के रूप में पूर्व की भांति आयोजित होगी। जिसकी सूचना सभी संस्थानों के ई-मेल पर भेजी जा चुकी है तथा एससीवीटी पोर्टल के सर्कुलर पर भी उपलब्ध है। उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि उक्त परीक्षा में सप्लीमेंट्री, लेफ्टओवर प्रशिक्षार्थियों के साथ-साथ अक्टूबर-2023 की परीक्षा का बहिष्कार करने वाले प्रशिक्षार्थी भी सम्मिलित किए जायेंगे, किन्तु उनके लिए यह अंतिम अवसर होगा तथा ऐसे प्रशिक्षार्थियों से परीक्षा शुल्क नहीं लिया जायेगा। प्रशिक्षार्थीयों के परीक्षा में सम्मिलित न होने पर सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित संस्थान का होगा। प्रयोगात्मक परीक्षा की बिल ऑफ मैटेरियल ई-मेल के माध्यम से उपलब्ध करा दी गई है।