
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
लहरपुर (सीतापुर) कस्बे के गांधीनगर स्थित मशहूर सूफी संत रमजान अली शाह मुरली वाले बाबा की दरगाह पर उर्स का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने हाजिरी देकर फैज हासिल किया! उर्स की रस्में दरगाह के सेक्रेटरी हाजी सोहराब अली कादरी तथा मुतवल्ली हाजी मुन्नन अली ने अदा किया मजार शरीफ पर हाजिरी देने वालों को तबरूक और लंगर तकसीम किया गया उर्स के मौके पर मौजूद अकीदतमंदों को संबोधित करते हुए हाजी सोहराब अली कादरी ने कहा कि सूफी संतों और बुजुर्गों की मजार पर अकीदत के साथ हाजरी देने से न सिर्फ रूहानी फैज हासिल होता है बल्कि की जिंदगी में भी तरक्की और खुशहाली नसीब होती है इस मौके पर नगर पंचायत खीरी के पूर्व अध्यक्ष गुफरानअहमद अंसारी ने अपने ख्यालात का इजहार करते हुए कहा कि सूफी संतों ने सदैव पूरी इंसानियत की भलाई के लिए काम किया है इन दरगाहों से सभी को फैज मिलता है वर्तमान समय में आपसी भाईचारे मेल मिलाप को मजबूती मिलती है उर्स के मौके पर फातिहा खयानी, चादर और गुलपाशी कर रमजान अली शाह को अकीदत पेश की गई ! इस मौके पर मौजूद अकीदतमंदों को लंगर तकसीम किया गया दुआ के साथ उर्स का समापन किया गया इस मौके पर अनवर अली बिस्वानी ,जेड आर रहमानी एडवोकेट, फजल युनुस, डाक्टर अफजल लहरपुरी, अराफात अली, जुबेर वारिस, इस्लामुद्दीन अंसारी, हाजी साबिर अली एडवोकेट, मोहम्मद रेहान रजा एडवोकेट आदि लोग मौजूद थे।