
विष्णु सिकरवार
आगरा। फतेहपुर सीकरी कस्बा स्थित बजाज राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में रविवार को राष्ट्रीय कैडेट कोर एनसीसी की 75 वीं वर्षगांठ मनाई गई। इस दौरान छात्र-छात्राओं को एनसीसी की राष्ट्रहित में भूमिका को समझाते हुए परेड का आयोजन किया गया राष्ट्रीय कैडेट को एनसीसी के कैप्टन श्याम अवध यादव ने इस दौरान एनसीसी केडिट छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि 1948 में स्थापित एनसीसी दुनिया का सबसे बड़ा वर्दीधारी युवा संगठन है। एनसीसी के माध्यम से छात्र-छात्राओं का सामाजिक विकास कर राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए युवाओं को प्रेरित किया जाता है। एनसीसी स्थापना दिवस के मौके पर करीब 162 एनसीसी कैडेट मौजूद रहे। इस दौरान विशेष रूप से बजाज राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के प्रबंधक संजय गोयल,सर्वप्रथम सेवा समिति के अध्यक्ष अंजल गोयल , कॉलेज के प्रिंसिपल भीम सिंह फौजदार समेत लोग मौजूद रहे।