शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में स्कूल ऑफ़ बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग एंड साइंसेज विभाग के छात्रों ने मुजफरनगर में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में प्रतिभाग लिया

 

शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में स्कूल ऑफ़ बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग एंड साइंसेज विभाग के छात्रों ने मुजफरनगर में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में प्रतिभाग लिया

गगोंह सहारनपुर

शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में स्कूल ऑफ़ बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग एंड साइंसेज विभाग के छात्र एवं छात्राओं ने डीएवी कॉलेज मुजफ्फरनगर में आयोजित दो दिवसीय ‘नेशनल वर्कशॉप कम हैंड्स ऑन ट्रेनिंग प्रोग्राम’ में प्रतिभाग किया। यह दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला बायोलॉजिकल विभाग द्वारा “कैंसर बायोलॉजी एंड इम्यूनोजेनेटिक्स टेक्नोलॉजी एंड इट्स एप्लीकेशन इन जीनोमिक्स डायग्नोस्टिक एंड थेराप्यूटिक्स विषय पर आयोजित की गई। डीएनए लैब की ओर से इस कार्यशाला के लिए आमंत्रण पर रिसर्च डीन प्रो. डॉ राजीव दत्ता ने विभाग के छात्र एवं छात्राओं को इस कार्यशाला के लिए प्रोत्साहित किया। इस कार्यशाला में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के छात्र विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे, जिसमे रंगोली प्रतियोगिता में आयुषी व अंशुल ने प्रथम स्थान, पोस्टर प्रेजेंटेशन में निधि ने द्वितीय स्थान, ओरल प्रेजेंटेशन में आयुषी व अंशुल ने तृतीय स्थान तथा विज्ञान प्रश्नोत्तरी में आयुषी चौधरी ने तीसरा स्थान प्राप्त कर विश्विद्यालय का नाम रोशन किया।
इस दो दिवसीय ‘नेशनल वर्कशॉप कम हैंड्स ऑन ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो डॉ रणजीत सिंह ने कार्यक्रम के आयोजकों व विजेता छात्रों को अनेक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छात्र इस तरह की कार्यशालाओं द्वारा नए अनुभव प्राप्त करते है तथा उनको अपने व्यावहारिक जीवन में प्रयोग करके नए आयामों को ओर बढ़ते है।
इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलसचिव प्रो डॉ महिपाल सिंह ने छात्रों एवं आयोजकों को अनेक शुभकामनाएं दी और कहा कि जब अनेक छात्र एक स्थान पर एकत्रित होकर इस प्रकार की कार्यशाला में एक-दूसरे के साथ अपने विचार साझा करते है तो वे विषयों की विविधता एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा दिए गए ज्ञान के माध्यम से अपनी जानकारी को और सुदृढ़ बनाते है।
इस कार्यशाला में भाग लेने हेतु विभागीय समन्वयक सरिता शर्मा ने छात्रों का मार्गदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: