विष्णु सिकरवार
आगरा। अछनेरा थाना परिसर में आज नवम्बर माह के चौथे शनिवार को फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए थाना दिवस आयोजित किया गया। थाना दिवस में थाना प्रभारी डीपी तिवारी ने फरियादियों की समस्याए सुनी। थाना दिवस में केवल तीन शिकायतें दर्ज की गई। तीनों शिकायतें राजस्व विभाग से सम्बंधित थीं, तीनों शिकायतों का राजस्व विभाग की टीमों को मौके पर भेजकर निस्तारण कर दिया। थाना प्रभारी डीपी तिवारी ने बताया कि थाना दिवस में मात्र तीन शिकायतें ही दर्ज हुई हैं तीनों शिकायतों का मौके पर सम्बन्धित अधिकारियों रवाना कर दिया गया है तीनों शिकायतों का जांच करने के बाद निस्तारण कर दिया गया है।
थाना प्रभारी अछनेरा डीपी तिवारी ने बताया कि थाना दिवस जनता की समस्याओं के निस्तारण करने के लिए लगाया जाता है थाना दिवस में जनता की समस्याओं का हर सम्भव समाधान किया जाएगा।
इस दौरान थाना प्रभारी डीपी तिवारी,उपनिरीक्षक दिनेश कुमार,राजस्व विभाग सुरेश यादव,धीरेन्द्र कुमार,सतीश चंद्र कुशवाह,अनिल कुमार, पूरन सिंह, ज्योति, इसरार जादौन,ललित ठाकुर,गवर्नर प्रधान, पप्पू प्रधान और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।