*कौशांबी* सिराथू सर्किल क्षेत्र के कड़ा धाम थाना अंतर्गत फरीदागंज गांव और उसके आसपास बीते 2 महीने से लकड़ी माफिया द्वारा बेखौफ तरीके से हरे फलदार पेड़ काटे जा रहे हैं देखते-देखते इलाके में सैकड़ो हरे फलदार पेड़ काटकर लकड़ी माफिया पेड़ की लकड़ी उठा ले गए हैं लेकिन थाना पुलिस से लेकर वन विभाग के अधिकारी पेड़ों के कटान को रोक नहीं सके हैं सोमवार की रात्रि फिर फरीदागंज गांव में महुआ के विशाल कई पेड़ काट दिए गए हैं लकड़ी माफिया यासीन की चर्चा जोरो पर है लेकिन यासीन पर थाना पुलिस से लेकर वन विभाग के अधिकारी मेहरबान है मामले की शिकायत किए जाने के बाद भी पुलिस से लेकर वन विभाग के अधिकारी हरा पेड़ के कटान को रोकने मौके पर नहीं पहुंचे हैं जिससे थाना पुलिस से लेकर वन विभाग के अधिकारियों के साठगांठ का अंदाजा लगाया जा सकता है