
विष्णु सिकरवार
आगरा। डॉ. भीमराव अम्बेडकर यूथ ओलिंपियाड फाउंडेशन के तत्वावधान में पांचवी जिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन एस एस अकेडमी सेवला आगरा में किया गया। आयोजित प्रतियोगिता बालक, बालिका के चार ग्रुपों में आयोजित हुई अंडर दस में बालक वर्ग में एस एस अकेडमी विजेता, अंडर 14 में एस एस अकेडमी विजेता व एस के एस उपविजेता रहा अंडर 19 में एस के एस विजेता व एस एस अकेडमी उपविजेता रही बालिका वर्ग में अंडर 14 में एस एस अकेडमी विजेता व व्यास इंटर कॉलेज उपविजेता रहा इस प्रतियोगिता में दस कॉलेजों व अकेडमी के सौ खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। निर्णायक की भूमिका सोनू शर्मा, राकेश कुमार, मनीष पिपलानी ने की
!मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विजय यादव ने खिलाड़ियों का उत्साह बर्धन किया फाउंडेशन के महासचिव आकाश बाबू और संस्थापक जे के कल्याण ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की कामना करते हुए कहा की खेल प्रेम और सौहार्द को बढ़ावा देती है।