
विष्णु सिकरवार
आगरा। फतेहपुर सीकरी कस्बा पुलिस चौकी के अंतर्गत कंस टीले के सामने विगत एक पखवाड़े से गिरासू विद्युत पोल को नहीं बदले जाने से कस्बा के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। आरोप है कि कई सूचनाओं के बाद भी विद्युत विभाग के एसडीओ व जेई कोई सुनवाई नहीं कर रहे। कस्बा निवासी केदारनाथ ,कल्लू सिंह ,गीता देवी ,शिवराम सिंह, अजीत कुमार ,मोहित कुमार आदि ने विद्युत विभाग के एक्सियन को जानकारी देते हुए बताया कि कंस टीले के सामने विगत एक पखवाड़े से विद्युत पोल गिरासू हालत में है, जिससे कोई भी हादसा कभी भी घटित हो सकता है। दीपावली पर्व पर बाजार में भीड़भाड़ होने के चलते यदि विद्युत पोल यकायक गिरता है तो बड़ी गंभीर घटना घटित हो जाएगी ,कस्बा के लोगों का कहना है कि इंस्पेक्टर विपिन कुमार ने भी विद्युत विभाग को फोन द्वारा कई दिन पूर्व जानकारी दी है लेकिन इसके बाद भी विद्युत विभाग के अधिकारी हादसे के इंतजार में बैठे हुए हैं। कस्बा के लोगों ने बताया कि नया विद्युत पोल चार दिन पूर्व लगा दिया गया है लेकिन अभी तक तार नहीं बदले गए हैं, कस्बा के लोगों ने जिलाधिकारी आगरा से गिरासू विद्युत पोल को तत्काल बदलवाने की मांग की है।