जौनपुर/ अरुण कुमार दुबे /नैमिष टुंडे
जौनपुर।”जय जवान जय किसान” का नारा देने वाले महान व्यक्तित्व के स्वामी सहज सरल भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रधेय लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिवस पर उनको शत शत नमन करते हुए जौनपुर जिले के जनप्रतिनिधियों से जौनपुर में एक प्रतिमा स्थापित करने की मांग किया गया और कहाँ की आज़ादी के बाद जिला मुख्यालय पर शास्त्री जी की प्रतिमा न होना दुर्भाग्यपूर्ण है।
शास्त्री जी की प्रतिमा स्थापित करने की मांग कर्मचारी नेता राकेश कुमार श्रीवास्तव, भाजपा नेता राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया, वरिष्ठ पत्रकार संजय अस्थाना,पत्रकार विश्व प्रकाश श्रीवास्तव दीपक,एडवोकेट मनोज श्रीवास्तव, उमेश चन्द श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव , अध्यापक विपनेश श्रीवास्तव चंद्रमोहन श्रीवास्तव आदि लोगो ने मांग किया है।