मिश्रित सीतापुर / महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि कस्बा मिश्रित और 88 हजार ऋषि-मुनियों की पावन तपो भूमि नैमिषारण्य के मंदिरों में देव दर्शन करने आने वाले पर्यटकों की पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु नगर पालिका परिषद मिश्रित नैमिषारण्य की चेयर मैन मुन्नी देवी व उनके प्रतिनिधि बबलू सिंह द्वारा येय जल योजना के तहत 23 सोलर वाटर कूलर स्टोरेज लगवाने का लक्ष्य रखा गया है । ताकि मिश्रित और नैमिषारण्य में पेय जल संकट से निजात मिल सके । कस्बा मिश्रित के नहर चौराहा व तहसील चौराहा पर स्थित महर्षि दधीचि उद्यान पार्क एवं नैमिषारण्य में लग भग एक दर्जन तक सोलर वाटर कूलर स्टोरेज लगवाए जा चुके हैं । अन्य सोलर वाटर कूलरों पर कार्य चल रहा है । जो शीघ्र ही लगवा दिए जाएंगे । इन सोलर वाटर कूलरों की कीमत लग भग 1 करोड़ 96 लाख 19 हजार रुपए बताई जा रही हैं ।