ग्राम पंचायत बढ़ैया के बालिका विद्यालय में ब्याप्त भीषण गंदगी दे रही संक्रामक बीमारियों को दावत ।
मिश्रित सीतापुर / विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत बढ़ैया में स्थित राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव की मनमानी के चलते जहां भीषण गंदगी व्याप्त है । वहीं विद्यालय के चारों ओर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजना के अंतर्गत निर्मित कराई जा रही अमांनक बाउंड्री वाल पर भी ग्रामीण सवाल खड़ा कर रहे हैं । इस बाउंड्री वाल में अमानक सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है । जिससे बाउंड्री वाल की मजबूती पर सवाल खड़ा हो रहा है । वर्तमान समय बरसात चल रही है । जिससे बाउंड्री वाल ढह जाने की संभावना बनी हुई है । इस विद्यालय परिसर में महीनों से साफ सफाई न होने के कारण विद्यालय में पढ़ने वाली बालिकाओं में संक्रामक बीमारियां पनपने का खतरा बना हुआ है । आपको बता दें कि ग्राम पंचायत बढ़ैया के बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में लगे प्रांक्कलन बोर्ड के अनुसार 11. 37 लाख सामग्री पर धनराशि स्वीकृत है । इसके कार्य के प्रारंभ की तिथि 12 सितंबर 2022 तथा कार्य समाप्त की तिथि अंकित नहीं है । श्रम पर ब्यय भी अंकित नहीं है । मानव दिवस भी अंकित नहीं है । कार्य की माप भी अंकित नहीं हैं । प्रांक्कलन बोर्ड पर मजदूरी 213 दर्शाई गई है । जबकि शासन द्वारा मजदूरी बढ़ाई जा चुकी हैं । इस लिए यहां के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए अमांनक निर्मित कराई जा रही वाउड्रीवाल की जांच कराकर कार्यवाही करने की मांग की है ।