मिश्रित सीतापुर / महर्षि दधीच की पावन तपो भूमि पर कस्बा मिश्रित में स्थित महर्षि दधीच आश्रम के ब्रह्मलीन महंत देवदत्त गिरि की आज सातवीं पुण्य तिथि धूम धाम के साथ मनाई गई । इस मौके पर महर्षि दधीचि आश्रम के वर्तमान महंत देवानंद गिरि ग्रीन व मंदिर पुजारी राहुल शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधि विधान से ब्रह्मलीन महंत देवदत्त गिरि के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रध्दा सुमन अर्पित करते हुए ब्रम्हलीन महंत की सातवीं पण्य तिथि धूम धाम से मनाई । इस मौके पर आश्रम के संत , महंत व स्थानीय लोग उपस्थित रहे ।