सीतापुर हरदोई मार्ग पर बने भारी गड्ढे प्रदेश शासन के गड्ढा मुक्त अभियान को चिढ़ा रहे मुंह ।
मिश्रित सीतापुर / महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि कस्बा मिश्रित की सभी सड़के गड्ढा युक्त चल रही है । जो प्रदेश शासन के गड्ढे मुक्त अभियान को मुंह चिढ़ा रही हैं । श्रावण मांह में यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को पैदल चलने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । कस्बा मिश्रित में तहलील चौराहा से मछरेहटा चौराहा तक सड़क काफी जर्जर है । महंत पुलिया से दधीचि कुंड तीर्थ तक सड़क काफी खराब है । वहीं सीतापुर हरदोई मार्ग रामकोट , बरमी चौराहे के पास स्थित फायर स्टेशन व नहर चौराहा सहित नैमिषारण्य तक सड़क पर भारी भारी गड्ढे बने हुए हैं । श्रावण मांह चल रहा है । इसी सड़क से हजारों की संख्या में कांवड़िया कांवड़ भरकर श्याम नाथ मंदिर व छोटी काशी गोला गोकर्ण नाथ को पैदल कांवड़ चढ़ाने जाते है । ज्ञात हो कि यह सीतापुर हरदोई मार्ग काफी समय से फोर लेन बनने के लिए स्वीकृत है । परंतु अभी तक यह मार्ग फोर लेन के रूप में तब्दील नहीं हो सका हैं । इसी वजह से लोक निर्माण विभाग द्वारा इस मार्ग पर कोई निर्माण कार्य नहीं कराया जा रहा है । काफी प्रयासों के बाद लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बडे़ गड्ढों में टूटे हुए ईट के गुम्मे डालवा दिए है । जिससे पैदल चलने वाले कांवड़ियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हैं । शायद इसी वजह से पहले सोमवार को इस मार्ग पर कांवड़ियों की संख्या काफी कम रही ।