वर्षारोपन कार्यक्रम व चित्रकला प्रतियोगिता वन विभाग के सौजन्य से बिसवां रेंज के अंतर्गत एलपिस ग्लोबल स्कूल में किया गया
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सकरन सीतापुर वन महोत्सव सप्ताह के अन्तर्गत एक वर्षारोपन कार्यक्रम व चित्रकला प्रतियोगिता वन विभाग के सौजन्य से बिसवां रेंज के अंतर्गत एलपिस ग्लोबल स्कूल में किया गया व गुणमाला फाउंडेशन परिसर मे वृषारोपण किया गया विधालय में बच्चो की चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ बिसवां में वन महोत्सव मनाया गया।जिसमें नगर पालिकाध्यक्ष बिसवां पुष्पु जायसवाल द्वारा सफेद चंदन, भगवाती प्रसाद सिंघल सेवा भारती प्रमुख लखनऊ मण्डल द्वारा रूद्राक्ष एवं मुदित सिंघल प्रबंधक एलपिस ग्लोबल स्कूल द्वारा लाल चंदन के पौधों का रोपण किया गया साथ ही बच्चो को संबंधित करते हुए वन क्षेत्राधिकारी अहमद कमाल सिद्दीकी ने कहा कि जिस तरह हम अनेकों त्योहार के रुप में मनाते है उसी तरह वन महोत्सव भी एक त्योहार के रुप मे है इस वन महोत्सव पर हम सभी को पौधारोपण करना रहता है उन्होंने तत्पश्चात स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित किया गया।जिसमें विजयी बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया इस मौके पर वन विभाग के वन दरोगा प्रदुमन तिवारी अनिरुद्ध वर्मा नरेंद्र यादव हिमांशु वर्मा अनुज सिंह सुरेंद्र जायसवाल मुन्ना सिंह आदि लोग उपस्थित रहे