ई0वी0एम0 एवं वी0वी0 पैट भण्डारण कक्ष का जिलाधिकारी ने किया आन्तरिक निरीक्षण
ई0वी0एम0 एवं वी0वी0 पैट भण्डारण हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के दिये निर्देश।
सीतापुर मा0 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में कलेक्ट्रेट स्थित ई0वी0एम0 भण्डारण कक्ष का त्रैमासिक आन्तरिक निरीक्षण जिलाधिकारी अनुज सिंह द्वारा सोमवार को किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि ई0वी0एम0 एवं वी0वी0 पैट भण्डारण हेतु मा0 आयोग के निर्देशों का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने भण्डारण कक्ष में लगे दरवाजे को ठीक कराने के साथ-साथ निरन्तर साफ-सफाई कराने के निर्देश संबंधित को दिये।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम भरत तिवारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।