लेखपाल प्रमोद सिंह की मिली भगत के चलते एक माह बाद भी नहीं हट सका अवैध कब्जा, पीड़ित लगा रहा राजस्व विभाग के चक्कर

लेखपाल प्रमोद सिंह की मिली भगत के चलते एक माह बाद भी नहीं हट सका अवैध कब्जा, पीड़ित लगा रहा राजस्व विभाग के चक्कर

सम्पूर्ण समाधान दिवस सहित आई जी आर एस में भी की जा चुकी है शिकायत

तहसील मिश्रिख के समसापुर गांव का मामला

मिश्रिख सीतापुर तहसील क्षेत्र के पंकज पुत्र रामहेत निवासी समसापुर ने अवैध कब्जा हटवाने के लिए उपजिलाधिकारी से गुहार लगाई है उनहोने बताया कि गाटा संख्या 86/0.105 का 1/2 भाग व गाटा संख्या 87/1.295 हे० में से 0.137.5 हे० स्थित ग्राम समसापुर परगना व तहसील मिश्रिख जिला सीतापुर का बैनामा विक्रेता हरिश्चन्द्र पुत्र विशुनदयाल निवासी ग्राम लकुची मजरा मुड़ियारा परगना व तहसील मिश्रिख जिला सीतापुर से दिनांक 25 अप्रैल 2022 और 11 मई 2022 को पूर्ण प्रतिमान देने के पश्चात करवाया है बैनामा की तारीख पर विक्रेता की गन्ने की फसल खड़ी हुई थी तब विक्रेता ने कहा की गन्ने की फसल हम काट लेंगे उसके बाद खेत खाली होने पर अपना कब्जा कर लेना उपरोक्त बैनामा का दखल खारिज हो गया है व खतौनी पर आदेश भी दर्ज हो गया है। पीड़ित ने खाली खेत पर जब जुताई करवा ली थी और अपनी फसल की बुवाई करने जा रहा था तभी दिनांक 27.5 2023 को जबरदस्ती विपक्षी अनिल कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी लकुची मजरा मुडियारा परगना व तहसील मिश्रित जिला सीतापुर ने जबरदस्ती गन्ने की फसल की बुवाई कर दी जब भूमि मालिक द्वारा विरोध किया गया तब आमदा फौजदारी होकर जानलेवा हमला कर दिया इस प्रकरण से संबंधित जब प्रार्थी ने प्रार्थना पत्र अपने माता के द्वारा रामकली पत्नी रामहेत निवासी ग्राम समसापुर परगना व तहसील मिश्रिख जिला सीतापुर के द्वारा जिलाधिकारी सीतापुर उपजिलाधिकारी मिश्रिख और कोतवाली प्रभारी मिश्रिख को दिया गया परंतु अभी तक अवैध कब्जा नहीं हटाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें