ग्राम पंचायत गोहिलारी में जमकर हुआ सरकारी धन का बंदर बाट ।
मिश्रित सीतापुर / विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत गोहिलारी में तैनात पंचायत सचिव प्रदीप की मनमानी कार्य शैली व अशिष्ट भाषा शैली क्षेत्र में काफी चर्चा का बिषय बनी हुई है । उनके द्वारा जहां कागजों पर ही कच्चा कार्य दिखाकर सरकारी धन का बंदर बांट किया गया है । वहीं उनकी अशिष्ट भाषा शैली ब्लाक से लेकर ग्राम पंचायतों तक एक पहचान बना चुके है । अपनी अशिष्ट भाषा शैली को लेकर वह हमेशा विवादों में घिरे रहते है । कई बार ब्लाक प्रमुख कार्यालय से ब्लाक कर्मचारियों से भी विवाद हो चुका है । आए दिन लोगों को हरिजन ऐक्ट जैसे फर्जी मुकदमें में फंसा देने की धमकी देते रहते है । शायद इसी वजह से कोई ब्यक्ति इनके विरुध्द सिकायत करने की हिम्मत नही जुटा पाता है । ग्राम पंचायत गोहिलारी में तैनात पंचायत सचिव प्रदीप और ग्राम प्रधान की मिली भगत से सभी विकास कार्य सिर्फ सरकारी अभिलेखों तक ही सिमट कर रह गए है । यहां के निवासी शिवभगवान के खेत के पास बंधा निर्माण कार्य , स्वामी बाबा के पास बंधा निर्माण कार्य , सियाराम के खेत के पास बंधा निर्माण कार्य , सबरी के बाग तक गोमती नदी तक कच्चा मार्ग , संतू के खेत से लक्षिमन के खेत तक कच्चा मार्ग , संतोष के खेत से रामखेलावन के खेत तक कच्चा पटान सिर्फ सरकारी कागजो में दिखाकर पंचायत सचिव और प्रधान व्दारा शासकीय धन का जमकर बंदर बांट किया गया है । जब कि मौके पर यह कोई कार्य नही कराया गया है । जिलाधिकारी अगर इस ग्राम पंचायत स्थलीय निरीक्षण करा ले तो सारी कलई खुद व खुद खुलकर सामने आ जाएगी ।