धड़ल्ले से धर्म परिवर्तन करा रहे पादरी पर भाजयुमो मंडल अध्यक्ष ने दर्ज कराया मुकदमा
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
लहरपुर सीतापुर। कोतवाली लहरपुर के अंतर्गत भदफर पेट्रोल पंप के पास काफी दिनों से एक बंद कमरे में 2 लोग लोगों को बहला-फुसलाकर करवा रहे थे धर्म परिवर्तन जब इसकी सूचना कार्यकर्ताओं और ग्रामीण जनो से भाजयुमो मंडल अध्यक्ष शाहपुर वासुदेव पाण्डेय को हुई तो अध्यक्ष अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर जाकर देखा तो बहुत से लोग इकट्ठा थे और पादरी जयसिंह वा उसका पुत्र दीपक इकट्ठा लोगों से कह रहे थे भगवान को मत मानो मूर्ति पूजन न करो हिंदू धर्म छोड़ कर आप सभी ईशा मसीह के अनुन्याई बनो तुम्हे बहुत पैसे मिलेगा और लोगों को कई प्रकार लालच देकर धर्म परिवर्तन करा रहे थे जब भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने विरोध किया पादरी जयसिंह वा दीपक पुत्र जयसिंह भाजपा युवा कार्यकर्ताओं पर फौजदारी पर उतर आए भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अपने कार्यकर्ता रामजी शुक्ला,अमित त्रिवेदी,अभय मिश्र अधोहस्तक्षरी प्रार्थना पत्र चौकी प्रभारी विकास यादव को दी। चौकी प्रभारी अपने स्टाफ के साथ उक्त लोगों को चौकी पर पूछताछ के लिए अपने साथ ले आए। भाजपा कार्यकर्ताओं की तहरीर के अनुसार संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हो गयाl धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 व धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 अपराध संख्या 0404 /2023 धारा,-3व 5(1)
इस संबंध में चौकी प्रभारी भदफर विकास यादव से बात की गई तो चौकी प्रभारी ने बताया संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हो गया है कार्यवाही की जा रही है।