निर्माण कार्य नहीं हुआ पूरा गिरने लगी बिल्डिंग अधिकारी बने धत्तराष्ट्र।
अभिषेक शुक्ला
सीतापुर जनपद के विकास खंड बेहटा ग्राम पंचायत जालिम पुर मरोड़ में उप स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण कराया जा रहा है जो मानक विहीन हो रहा है गांव वालों ने जताई चिंता गांव वालों का कहना है कि निर्माण कार्य मानक विहीन कराया जा रहा है जिसकी शिकायत की बात की गई फिर भी नहीं हुई कोई कार्रवाई इससे पास स्वास्थ केन्द्र तम्बौर-में तैनात सीएससी अधीक्षक अनंत मिश्रा से बात की गई अधीक्षक आनंद मिश्रा ने कहा की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी अब देखना है कार्रवाई के नाम पर क्या उचित कार्रवाई होगी या यूं ही होता रहेगा भ्रष्टाचार सरकार की छवि को खराब करते रहेंगे भ्रष्टाचारी या भ्रष्टाचारियों पर होगी उचित कार्रवाई।