गोरखा राइफल्स के सेंटर कमांडेंट नवदीप सिंह पहुंचे शहीद कैप्टन मनोज कुमार पांडे के के पैतृक निवास

गोरखा राइफल्स के सेंटर कमांडेंट नवदीप सिंह पहुंचे शहीद कैप्टन मनोज कुमार पांडे के के पैतृक निवास

अभिषेक शुक्ला
सिधौली सीतापुर

जनपद सीतापुर के थाना कमलापुर में आज 11 गोरखा रायफल्स के सेन्टर कमान्डेन्ट नवदीप सिंह अपने सेना के अन्य जवानो सहित कारगिल युद्ध के महानायक परमवीर चक्र विजेता अमर शहीद कैप्टन मनोज कुमार पांडेय के पैतृक गांव जनपद सीतापुर के ब्लाक कसमण्डा की ग्राम पंचायत छरासी मजरा रूढा पहुंचकर अमर शहीद कैप्टन मनोज कुमार पांडेय की प्रतिमा पर पुष्प चक्र अर्पित करते हुए नमन किया तथा शहीद की जन्म स्थली पर निवास कर रहे शहीद के चाचा कौशल चन्द पांडेय से शिष्टाचार भेट करके आशिर्वाद लिया और शहीद के नाम से बनी लाइब्रेरिय व अम्रत वाटिका को देखा और लाइब्रेरिय मे पढने योग्य पुस्तके व अम्रत वाटिका मे औषधी के पौधे सेना की तरफ से लगवाने का अस्वासन दिया जब उनसे शहीद स्थल आने का प्रयोजन जाना गया तो उन्होने बताया कि मै यहा शहीद के दर्शन व चाचा जी से आशिर्वाद लेने आया हू इस मौकेपर उपजिलाधिकारी सिधौली राखी वर्मा, नवागत खण्ड विकास अधिकारी कसमण्डा राजेश कुमार तिवारी,एडीओ आई एस वी शिवप्रकाश दुवे,ऐडिओ क्वापरेटिव आशुतोष धुर्वे , प्रधान पति पंकज मिश्रा,ग्राम पंचायत अधिकारी अंशिका वर्मा,रवीकान्त शुक्ला,उपनिरीक्षक उमाकांत सविता,आरछी सुनील यादव, प्रधान प्रतिनिध नवनीत मिश्रा उर्फ मनू मिश्रा,पंचायत मित्र अरविंद सिंह चौहान,छेत्रीय लेखपाल मनमोहन कटियार, राजाराम आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें