फाइनेंस कम्पनियों शेयर बाजार में डूबे पैसो को दिलाने के लिए आनलाइन पोर्टल पर आवेदन शुरु

फाइनेंस कम्पनियों शेयर बाजार में डूबे पैसो को दिलाने के लिए आनलाइन पोर्टल पर आवेदन शुरु

 जौनपुर/ब्यूरो चीफ अरुण कुमार दूबे

 

 

जौनपुर। अपने पसीने की कमाई को फाइनेंस कंपनी के शेयर व फ्लैट में निवेश करने वालों के डूबे हुए पैसों की शिकायत अब ऑनलाइन की जा रही है। जमाकर्ता हित संरक्षण ऑनलाइन शिकायत पोर्टल पर शिकायत दर्ज की जा रही है। अभी तक ऑफलाइन शिकायत की बात की जाए तो एक लाख 47 हजार 851 आवेदन प्राप्त हुए है। वहींम ऑनलाइन 889 आवेदन आए हैं।फाइनेंस कंपनियों व बिल्डरों ने सबसे ज्यादा नुकसान उपभोक्ताओं को किया है। जनपद जौनपुर में काफी संख्या में ऐसे लोग है जो इनके शिकार हुए हैं। इसके लिए जिले में मार्च से ही ऑफलाइन शिकायत ली जाती थी। इसके सापेक्ष जिला मुख्यालय पर काफी भीड़ देखने को मिली तो तहसीलों में भी जमा करने के लिए व्यवस्था की गई, जिससे कुछ हद तक भीड़ कम हुई। कर्मचारियों की कमी को देखते हुए शासन स्तर से पोर्टल पर शिकायतों को ऑनलाइन करने का निर्देश दे दिया है। इससे उपभोक्ताओं को भीड़ में लंबी लाइन न लगानी पड़े और सहूलियत मिल सके। अब उपभोक्ता साइबर कैफे व घर बैठे ही शिकायत कर रहे हैं। ऑफलाइन व ऑनलाइन आ रही शिकायतों की जिले स्तर पर एडीएम एवं वित्त राजस्व जांच कराएंगे और सही साबित होने पर फाइनेंस कंपनियों व बिल्डरों से वसूली कराई जाएगी। इसमें उनकी संपत्ति कुर्क किया जाना भी शामिल है।

……………………………………………

ऑफलाइन प्राप्त तहसीलवार शिकायत

तहसील-शिकायतों की संख्या

सदर-24 हजार 114

मड़ियाहूं-21 हजार 861

मछलीशहर-29 हजार 186

बदलापुर-29 हजार 23

शाहगंज-19 हजार 656

केराकत-24 हजार 11

……………..

एडीएम वित्त राम अक्षयबर ने बताया कि

अभी तक फाइनेंस कंपनियों में डूबे रुपये, शेयर व रियल इस्टेट में डूबे रुपये की शिकायत को ऑफलाइन किया जाता था। इस दौरान तहसीलों में लंबी लाइन लगती है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। इसको लेकर ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत ली जा रही है, जिससे लोगों को सहूलियत मिल सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें