सीतापुर जिलाधिकारी अनुज सिंह ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी आवास पर वृक्षारोपण कर सभी को वृक्षारोपण करने का संदेश दिया।

सीतापुर जिलाधिकारी अनुज सिंह ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी आवास पर वृक्षारोपण कर सभी को वृक्षारोपण करने का संदेश दिया। जिलाधिकारी ने पर्यावरण संतुलन को जीवन का आधार बताते हुये कहा कि हम सभी को स्वच्छ एवं स्वस्थ पर्यावरण हेतु अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिये और अपने आस-पास एवं आम जनमानस को इस हेतु जागरुक एवं प्रेरित भी करना चाहिये। उन्होंने प्रकृति प्रदत्त संसाधनो जैसे- नदियों, तालाबों, वनों के संरक्षण के प्रति जनपदवासियों को प्रेरित भी किया और कहा कि पर्यावरणीय संसाधनों का मितव्ययता पूर्वक उपयोग करने के साथ-साथ अनावश्यक दोहन को रोकना और उनका संरक्षण करना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि भूगर्भीय जलस्तर को मेंटेन रखने में नदियों, तालाबों सहित रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का महत्वपूर्ण योगदान है, इन्हें संरक्षित रखना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें