यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन की प्रांतीय इकाई का शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न

यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन की प्रांतीय इकाई का शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न

अभिषेक शुक्ला

शाहजहांपुर –यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा)की प्रांतीय इकाई के शपथ ग्रहण के दौरान वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि पत्रकार को मिशन और प्रोफेशन की तरह काम करना चाहिए।यह बात वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने रविवार को शाहजहांपुर के टाउन हॉल में स्थित गांधी सभागार में यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन की प्रांतीय कार्यकारिणी तथा शाहजहांपुर इकाई के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान कही। इस दौरान सांसद शाहजहांपुर अरुण कुमार सागर, महापौर शाहजहांपुर अर्चना वर्मा, एमएलसी डॉ. सुधीर कुमार गुप्ता, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य एवं नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया के पूर्व अध्यक्ष प्रज्ञानंद चौधरी की प्रमुख उपस्थित रही।
इस कार्यक्रम में लखनऊ से पत्रकार साथी भारत सिंह, आशीष मौर्य, संतोष सिंह, अनुपम सिंह सोमवंशी, कृष्ण कुमार सिंह, आरबी सिंह, डॉ राजेश वर्मा, शंभूशरण वर्मा, डॉ अतुल मोहन सिंह, अमित शुक्ल, सुरेन्द्र दुबे एवं अनुपम चौहान शामिल हुए।शपथ ग्रहण के बाद आयोजित कार्यसमिति की बैठक में पूर्व अध्यक्ष दीपक अग्निहोत्री, एसोसिएशन के वर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष शिव मनोहर पांडेय, प्रांतीय महामंत्री अनिल अग्रवाल, प्रांतीय कोषाध्यक्ष अनिल द्विवेदी एवं प्रांतीय संगठन महामंत्री मोहम्मद इरफान सहित अन्य पदाधिकारियों ने पत्रकार सुरक्षा कानून, बुजुर्ग पत्रकारों के लिए पेंशन स्कीम सहित पत्रकार हितों से संबंधित अन्य कई मांगों को जोर शोर से उठाया। जिसको लेकर एक चार सूत्रीय ज्ञापन भी वित्त मंत्री को सौंपा गया है।कार्यक्रम में प्रदेश भर के 48 जनपदों से आए करीब 400 पत्रकार साथियों ने हिस्सा लिया।कार्यक्रम के बाद शहीदों की धरती शाहजहांपुर में हनुमंत धाम में विराजमान बजरंगबली जी के दर्शन लाभ का आनंद लेकर सभी पत्रकार साथियों ने उनका आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम के उपरांत शाहजहांपुर एवं लखनऊ इकाई द्वारा सभी पत्रकार साथियों के लिए प्रतीक के तौर पर एक-एक रिटर्न गिफ्ट की भी व्यवस्था श्री पवन सिंह चौहान विधान परिषद सदस्य सीतापुर द्वारा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें