
*बदलापुर का एनपीएस पब्लिक स्कूल बच्चों को भविष्य सवारने में दे रहा अच्छी शिक्षा*
बदलापुर/ जौनपुर/ ब्यूरो अरुण कुमार दूबे
नगर में स्थिति एनपीएस पब्लिक स्कूल वर्तमान के दौर में बच्चों के भविष्य सवारने में अच्छी शिक्षा दे रहा। जहां कुशल नेतृत्व प्रबंधक खुद करते हुए हमेशा विद्यालय व्यवस्था को सुदृढ़ कर रहें हैं वही विद्यालय में मौजूद शिक्षक व शिक्षिका विद्यालय के बच्चों को ब्यवहारिक ग्यान, संसकार, के साथ साथ शिक्षा ग्यान को पुरे मन से निर्वाह कर रहे हैं। जिसका परिणाम है कि आज आईआईटी वाराणसी मे इस विद्यालय के बड़ी संख्या में बच्चों ने स्थान का मुकाम हासिल किया है। इसी तरह विभिन्न बड़ी प्रतियोगिता में यहां के बच्चे आज बुलंदियों को छू लेने में सफल हो रहे हैं। जिसकी प्रशंसा हर तरफ सुनने को मिल रही हैं।