एम एल सी पवन सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहला का किया निरीक्षण

एम एल सी पवन सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहला का किया निरीक्षण संवाददाता पहला /सीतापुर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर तहसील महमूदाबाद के ब्लॉक पहला के अंतर्गत सीएच सी पहला में रविवार को स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया जिसमे स्वास्थ्य देखभाल,निःशुल्क जांच, टैली कंटालशन,मुंह का कैंसर मोतियाबिंद,की जांच योग ध्यान आयुष्मान भारत कार्ड,ए बी ए ,मधुमेह जांच उच्च रक्तचाप जैसी सुविधाएं प्रदान की जाती है जिसका एम एल सी पवन सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया तथा उन्होंने इमरजेंसी वार्ड स्टोर रूम किचन समेत उन्होंने प्रत्येक वार्ड का बारीकी से निरीक्षण किया तथा उन्होंने बताया की अस्पताल में विभिन्न प्रकार की कमियां पाई गई एम एल सी के सामने संसारपुर के प्रधान राहुल वर्मा द्वाराशिकायत की गई कि दिनमे व रात में12 बजे के बाद कोई भी डॉक्टर इमरजेंसी में उपलब्ध नहीं रहता है व डॉक्टरों के द्वारा मरीजों को सही तरीके से देखा नहीं जाता है कई बार तो ऐसा होता है कि मौके पर डॉ साहब नहीं मिलते वार्ड बॉय ही मरीजों को अपनी मनमानी से दवा देते हैं तथा रात में डाक्टर अस्पताल में नही रुकते है व बच्चो का डाक्टर नही है तथा प्रसूताओ के लिए एक तारीख से भोजन नही दिया जा रहा है इस मौके पर क्षेत्र जनता द्वारा सीएससी पहला में एक्सरे मशीन अल्ट्रासाउंड जैसी जांच ब खून की जांच की सुविधा न होने के कारण महमूदाबाद या सीतापुर जाने की बात भी कही गई और बताया गया की इससे कभी कभी समय पर जांच ब उचित इलाज के अभाव मरीजों को जन से हाथ धोना पड़ जाता हे तथा प्राइवेट पैथलोजी वा अल्ट्रासाउंड एक्सरे वाले मनमाने दामों पर वसूली करते है जिस पर एमएलसी पवन सिंह ने बताया कि हम पूरी कोशिश करेंगे कि सीएच सी पहला में जल्द स्वास्थ्य सुविधाएं व उपकरण उपलब्ध हो सके इस मौके पर डॉ राजीव वर्मा ,डा प्रीति वर्मा,डाक्टर आशीष बंसल,डाक्टर शेर अली,स्टाफ नर्स शकुंतला चौधरी,प्रीति वर्मा,नीलम,अंजू,फर्माशिष्ट सरोज वर्मा,अनिल कुमार,काउंसलर पुष्पा वर्मा,ए एन एम आराधना पुष्पा मौर्या तथा भाजपा नेता कमलेश तिवारी ,रामकुमार वर्मा, विजय तोमर,सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें