
यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें “जन्मदिन“ के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के अर्न्तगत उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर आधारित पोस्टर/चित्र/अभिलेख/पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन
आगरा / यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें “जन्मदिन“ के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के अर्न्तगत उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर आधारित पोस्टर/चित्र/अभिलेख/पुस्तक प्रदर्शनी व केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण नीतियों, निर्णयों, उपलब्धियों, एवं जनकल्याणकारी योजनाओं विषयक प्रदर्शनी का दीपप्रज्जलित व फीता काटकर शुभारम्भ, कोठी मीना बाजार मैदान में विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे ने विधायकगण के साथ किया। प्रदर्शनी का आयोजन जिला सूचना कार्यालय के सौजन्य से किया गया है। जिसमें यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केंद्र सरकार की विभिन्न नीतियों, योजनाओं, उपलब्धियों को चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी में एक स्टॉल मा0 प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर लिखी गई विभिन्न पुस्तकों की भी लगाई गई है। प्रदर्शनी में मा0 प्रधानमंत्री के जीवन वृत्त को भी चित्रों के माध्यम से दिखाया गया है। यह प्रदर्शनी 17/09/2022 से 19/09/2022 तीन दिवसीय, शहर व जनपद की जनता हेतु खुली रहेगी। विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमन्त्री का जीवन अंत्योदय के उपासक के रूप में है, उनके कार्यों को प्रदर्शनी में दिखाया गया है उन्होंने जनपद तथा शहर की जनता से अपील करते हुए कहा कि वो प्रदर्शनी में आएं व प्रधानमंत्री जी के कार्यों का चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से अवलोकन करें। प्रदर्शनी परिसर का निरीक्षण व अवलोकन विधायकगण बाबूलाल, डा0 जी एस धर्मेश, डा0 धर्मपाल, पुरूषोत्तम खण्डेलवाल, महापौर नवीन जैन, पूर्व विधायकगण चौ0 उदयभान सिंह, गुटयारी लाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मन्जू भदौरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाहा, महानगर अध्यक्ष भानू महाजन, तथा राज्य महिला आयोग सदस्य श्रीमती निर्मला दीक्षित, पूर्व सांसद प्रभू दयाल कठेरिया, ने किया तथा प्रदर्शनी की सराहना की।