
एक ही परिवार के पांच सदस्यों के गोली लगे शव मिलने से फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
नैमिष टुडे /सहारनपुर
जनपद के थाना सरसावा अंतर्गत कस्बे में किराए के मकान में रह रहे पटवारी सहित 5 परिजनों के गोली लगे शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी के मुताबिक संग्रह अमीन अशोक जो मूल रूप से ग्राम खारीबांस थाना नकुड़ का निवासी है। और अपने पिता की मृत्यु के बाद मृताश्रित कोटे से नौकरी पर लगा था, सरसावा में कौशिक विहार कॉलोनी में किराए के मकान में मां, पत्नी और दो बेटों के साथ रहता था। बंद मकान में पांचों के गोली लगे शव की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, तथा जांच व कार्रवाई में जुट गई है। सूचना के बाद मौके पर एसपी देहात सागर जैन भी पहुंचे तथा घटना स्थल का जायज़ा लिया। फोरेंसिक जांच टीम भी मौके पर पहुंच गई है और जांच कर साक्ष्य जुटा रही है, प्रथम दृष्टया ये आत्महत्या का मामला लग रहा है परंतु पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।