विधायक अशोक अग्रवाल ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल, शीतलहर से राहत दिलाने की पहल

विधायक अशोक अग्रवाल ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल, शीतलहर से राहत दिलाने की पहल

नैमिष टुडे/संवाददाता
कछौना/  हरदोई क्षेत्र में बढ़ती ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए शुक्रवार को सभापति एवं सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल ने विधानसभा क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान विकास खंड कछौना सभागार और ग्राम खजोहना में बड़ी संख्या में पहुंचे जरूरतमंदों और बुजुर्गों को ठंड से बचाव हेतु कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अशोक अग्रवाल ने कहा कि कड़ाके की इस ठंड में गरीबों और असहायों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन का प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति साधन विहीन होकर ठंड से न ठिठुरे। इसी संकल्प के साथ शुक्रवार को कछौना ब्लॉक मुख्यालय और खजोहना गांव में शिविर लगाकर पात्र लोगों को कम्बल वितरण कर राहत पहुंचाई गई है। कंबल पाकर बुजुर्गों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने इस मानवीय पहल के लिए विधायक का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर याचिका समिति के सभापति अशोक अग्रवाल, नायब तहसील दार न्यायिक आकांक्षा, कानूनगो, शिवरूप द्विवेदी, राजस्व कर्मी अनिल कुमार शुक्ला, अनूप शुक्ला, मुकेश सिंह यादव, सुनीता मौर्य, अमरेन्द्र, नवीन गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता मुन्ने त्रिपाठी, ग्राम प्रधान मो० नसीम, महेश गुप्ता, कप्तान गौहानी, अमरनाथ गुड्डू, रामसहाय, अब्दुल कुदूस, संदीप सिंह, श्रीश मिश्रा, दिवाकर सिंह, चंदू सिंह, पूर्व प्रधान अवधेश गुप्ता, गौतम कनौजिया, सद्दीक, मंडल अध्यक्ष मयंक सिंह, सौरव सिंह, खंड विकास अधिकारी कछौना, मोहम्मद सारिक, सत्यम सिंह, रंजीत गुप्ता, सुनील पाल सहित प्रशासन के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित भारी संख्या में प्रबुद्धजन, ग्रामीण मौजूद रहे। विधायक ने कार्यकर्ताओं से भी अपील की कि वे अपने आसपास के ऐसे लोगों की पहचान करें जिन्हें मदद की आवश्यकता है, ताकि शासन की योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाया जा सके।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें