
महामाघ मेला को लेकर प्रशासन अलर्ट, डीएम एवं एसपी ने किया शहर के प्रमुख स्थलों का निरीक्षण
श्रद्धालुओं की सुविधा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता-जिलाधिकारी
नैमिष टुडे/संवाददाता
प्रतापगढ़। शासना के निर्देशानुसार जनपद प्रयागराज में आयोजित हो रहे महामाघ मेला-2026 के दौरान विभिन्न स्नान पर्वों पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आवागमन को देखते हुए प्रतापगढ़ प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिखाई दे रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी एवं पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने जनपद में शांति व्यवस्था, साम्प्रदायिक सद्भाव एवं श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शहर के प्रमुख चौराहों एवं रूट डायवर्जन स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम एवं एसपी द्वारा कोहड़ौर बाजार, गोड़े बाईपास, भुपियामऊ चौराहा एवं एटीएल ग्राउंड का गहन निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने यातायात व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध, भीड़ नियंत्रण तथा आपातकालीन स्थितियों से निपटने की तैयारियों का जायजा और मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रयागराज माघ मेला में जाने वाले या वहां से लौटने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने शहर में बनाए गए सभी रैन बसेरों में स्वच्छता, प्रकाश, पेयजल एवं सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए, ताकि आवश्यकता पड़ने पर श्रद्धालु वहां विश्राम कर सकें। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि यदि किसी श्रद्धालु को यात्रा के दौरान स्वास्थ्य संबंधी समस्या उत्पन्न होती है, तो उसका त्वरित उपचार प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
एटीएल ग्राउंड के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं के ठहराव की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यहां हेल्प डेस्क स्थापित की जाए। साथ ही टेंट, शौचालय, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं, जिससे अत्यधिक भीड़ की स्थिति में श्रद्धालुओं को सुरक्षित रूप से ठहराया जा सके।
पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि यातायात व्यवस्था सुचारु बनाए रखने के साथ-साथ संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह या असामाजिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए, ताकि जनपद में सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) आदित्य प्रजापति, सीओ सिटी प्रशान्त राज व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।