
खेरागढ़ में विधानसभा कोर कमेटी की SIR को लेकर अहम बैठक संपन्न
विष्णु सिकरवार/नैमिष टुडे
आगरा। खेरागढ़ विधानसभा कोर कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) को लेकर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस खेरागढ़ में संपन्न हुई। बैठक में मतदाता सूची को सशक्त और त्रुटिरहित बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक बूथ पर फॉर्म संख्या 6, 7 व 8 की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी, जिससे नए मतदाताओं का पंजीकरण, नाम संशोधन एवं नाम विलोपन की प्रक्रिया सुचारू रूप से हो सके। इसके साथ ही प्रत्येक BLA-2 एवं बूथ अध्यक्ष को सक्रिय कर छूटे हुए एवं नए पात्र मतदाताओं से फॉर्म संख्या 6 भरवाकर समय से जमा कराने की रणनीति बनाई गई।
बैठक में भाजपा नेता श्याम सुन्दर पाराशर, मातेंद्र धाकरे, जिला उपाध्यक्ष मेघराज सोलंकी, जिला मंत्री देवेंद्र वर्मा, दीपक गोयल, मोहन गोयल, पुरुषोत्तम त्यागी सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में सभी ने मतदाता जागरूकता अभियान को बूथ स्तर तक प्रभावी ढंग से संचालित करने पर जोर दिया।
बैठक के अंत में संगठनात्मक मजबूती के साथ अधिकतम मतदाता जोड़ने का संकल्प लिया गया।