मनोरोगी को प्रेम से ही ठीक किया जा सकता है — सलिल मिश्रा

मनोरोगी को प्रेम से ही ठीक किया जा सकता है — सलिल मिश्रा

के. पी. सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल, पारासराय में मानसिक रोग जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

 

 

सीतापुर।

जनरल इंश्योरेंस कारपोरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में श्री पीताम्बरा शिक्षा समिति एवं के. पी. सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल, पारासराय द्वारा 18 अक्टूबर 2025 को एम. के. डी. कैंपस, ग्राम पारासराय (लहरपुर रोड, सीतापुर) में एक मेंटल हेल्थ अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना और मानसिक रोगों से ग्रसित लोगों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाना रहा।

 

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. के. डी. जोशी ने अपने उद्बोधन में कहा कि “स्वस्थ मन ही सच्चे सुख का द्वार है।”

वहीं सलिल मिश्रा (जिला बाल प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “तन की बीमारी दवा से ठीक हो जाती है, लेकिन मन की बीमारी के उपचार के लिए प्रेम, मधुर शब्द और साथ की आवश्यकता होती है। एक मनोरोगी को प्रेम भाव से ही ठीक किया जा सकता है।”

 

कार्यक्रम में विशेषज्ञ वक्ताओं डॉ. अनूप कुमार सर्वया, डॉ. मधुलिका रॉय, डॉ. अनुज वर्मा, डॉ. ताहा और अंशुमान सिंह ने मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी विभिन्न स्थितियों, उनके कारणों और समाधान पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने तनाव, अवसाद, चिंता, और सामाजिक दबाव जैसी समस्याओं के प्रभावों को भी स्पष्ट किया।

 

कार्यक्रम के अंत में श्री पीताम्बरा शिक्षा समिति के प्रबंधक डॉ. सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी अतिथियों और वक्ताओं का आभार व्यक्त किया तथा उपस्थित जनसमूह को दीपावली की शुभकामनाएँ दीं।

 

यह आयोजन न केवल मानसिक रोगों के प्रति जागरूकता फैलाने में सफल रहा, बल्कि समाज में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर सकारात्मक संदेश देने का भी माध्यम बना।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें