
हिमांशु द्विवेदी/नैमिष टुडे
छिबरामऊ। महिलाओ एवं बालिकाओं को आत्मनिर्भर और जागरूक बनाने के उद्देश्य से मिशन शक्ति टीम ने कोतवाली छिबरामऊ क्षेत्र के सिटी चिल्ड्रन एकेडमी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।
दिनांक 17 अक्टूबर 2025 को कोतवाली छिबरामऊ की मिशन शक्ति टीम इंस्पेक्टर ब्रजपाल,सब इंस्पेक्टर अंकिता तिवारी,कांस्टेबल शिवानी पाराशर,पूजा अवस्थी द्वारा सिटी चिल्ड्रन एकेडमी थाना छिबरामऊ, जनपद कन्नौज में पहुंचकर उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेस 5.0 अभियान — नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं एंटी रोमियो अभियान के तहत छात्राओं और महिलाओं को जागरूक किया गया।
टीम ने उपस्थित छात्राओं को महिला सुरक्षा से संबंधित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी —
वीमेन पावर लाइन 1090, UP112, ऑपरेशन कवच, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड लाइन, 155260 और 1930 साइबर क्राइम हेल्पलाइन के बारे में विस्तार से बताया गया।
इस दौरान मिशन शक्ति टीम ने साइबर अपराधों से बचाव के तरीके, सोशल मीडिया पर सतर्कता, व किसी भी प्रकार की उत्पीड़न की स्थिति में पुलिस सहायता लेने के अधिकारों पर प्रकाश डाला।
टीम ने महिलाओं और छात्राओं से कहा कि किसी भी संकट की स्थिति में घबराएं नहीं, बल्कि तत्काल हेल्पलाइन पर संपर्क कर सहायता प्राप्त करें। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने भी महिला सुरक्षा से जुड़े प्रश्न पूछे, जिनका समाधान टीम द्वारा किया गया।
इस जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों को सशक्त बनाना रहा।