कोतवाली मिश्रित क्षेत्र में अज्ञात चोरों का आतंक जारी

कोतवाली मिश्रित क्षेत्र में अज्ञात चोरों का आतंक जारी ।

 

मिश्रित सीतापुर / कोतवाली क्षेत्र मिश्रित में वर्तमान समय अज्ञात चोरो का आतंक जारी है । आए दिन कोतवाली क्षेत्र में दुकानों और मकानो का ताला तोड़कर अज्ञात चोर आम लोगों को परेशान कर रहे हैं । कोतवाली पुलिस चोरी के खुलासों का झूठा आश्वासन देकर अपना पल्ला झाड़ रही है । बीती रात ग्राम पंचायत जसरथपुर में आधा दर्जन घरों को अज्ञात चोरो ने निशाना बनाया । मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर स्थित वीट नंबर एक के मोहल्ला शंकर नगर मजरा जसरथपुर निवासिनी प्रसून दीक्षित पत्नी चंद्रहास ने प्रभारी निरीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि बीते 30 सितंबर की रात को वह अपने बच्चों के साथ घर में सो रही थी । उसके पति बाहर ड्यूटी पर गए थे । तभी रात लग भग 2 बजे के आस पास अज्ञात चोर बाहर के दरवाजे को तोड़कर घर के अंदर घुस आए और घर में रखा बक्सा तोड़कर सोने का जेवर एक मांग बेंदी , गले का हार , कान की झुमकी , एक अंगूठी , चांदी की बिछिया सहित बीस हजार की नगदी चुराकर चम्पत हो गए । पीड़िता की सुबह जब आंख खुली और घर का सामान अस्त ब्यस्त देखा तो उसे चोरी हो जाने की जानकारी हुई । पीड़िता ने पीआरबी 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना देने के साथ ही घटना की तहरीर प्रभारी निरीक्षक को देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है । इसी रात ग्राम जसरथपुर निवासी प्रकाश , भरोसे , अखिलेश , पप्पू मिस्त्री आदि के घरों को भी अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया इनके घरों से मोबाइल फोन चोरी करके चंपत हो गए हैं । हालांकि यह लोग जाग रहे थे । इनका कोई जादा सामान नहीं गया है । इस लिए इन ग्रह स्वामियों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर नहीं दी हैं ।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें