प्रतापगढ़ , डॉ.मुजफ्फर रजा ने कर्बला में हुयी शहादत की याद में किया 11वीं बार रक्तदान

प्रतापगढ़ , डॉ.मुजफ्फर रजा ने कर्बला में हुयी शहादत की याद में किया 11वीं बार रक्तदान

रक्तदान संस्थान अध्यक्ष ने प्रशस्ति पत्र देकर किया रक्तदाता को सम्मानित

महिला अस्पताल की फार्मेसी में तैनात प्रतिमा की सूचना पर मरीज को रक्तदान संस्थान ने प्रदान करवाया रक्त

आज रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल कुमार पाण्डेय की जनसेवा से प्रेरित होकर संस्थान के माध्यम से नियमित रक्तदान करने वाले रक्तदाता अबुल कलाम आज़ाद इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ में अध्यापक पद पर कार्यरत डॉ मुज़फ्फर रज़ा ने कर्बला में शहीद इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुये आज पुनः रक्तदान संस्थान हेतु आशा चैरिटेबल ब्लड सेंटर बलीपुर प्रतापगढ़ के रक्तकेंद्र मे जाकर 11वीं बार अपना रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि हमारे इस रक्त से भविष्य में रक्तदान संस्थान के माध्यम से किसी जरूरतमंद मरीज को उपलब्ध करवाकर उसका जीवन बचाया जाएगा। संस्थाअध्यक्ष ने रक्तदाता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए कहा कि आप जैसे रक्तदाताओं की वजह से संस्थान प्रगति पथ पर अग्रसर है। हमें गर्व है कि आप जैसे रक्तदाता हमारे संस्थान से जुड़े हैं जो जरूरत पड़ने पर सूचना मिलते ही रक्तदान करने चले आते हैं।

इसी क्रम में जिला महिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ के फार्मेसी में तैनात प्रतिमा देवी की सूचना पर डॉ. सोने लाल पटेल राजकीय स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय प्रतापगढ़ के अस्थि रोग विभाग में भर्ती मरीज पार्वती देवी पत्नी स्व. रामदयाल निवासी बेलखरी, उड़ी का डीह, प्रतापगढ़ जिनका हड्डी का ऑपरेशन होना है उनके उपचार हेतु रक्तदाता के अभाव में एक यूनिट ओ पॉजिटिव रक्त आशा चैरिटेबल ब्लड सेंटर बलीपुर प्रतापगढ़ के रक्त केंद्र द्वारा संस्थान का रक्तदाता कार्ड देकर उपलब्ध करवाया गया। मरीज के परिजनों ने संस्थान के प्रति आभार व्यक्त किया।

आज के इस मौके पर निर्मल पांडेय, अमित सिंह, मनुराधा, आकाश कुमार, प्रतिमा, अंतिमा विश्वकर्मा समेत कई लोग मौजूद रहे।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें