सीतापुर संदना , लकड़कट्टो के गिरोह के द्वारा पत्रकार पर जानलेवा हमला मुकदमा दर्ज

सीतापुर संदना , लकड़कट्टो के गिरोह के द्वारा पत्रकार पर जानलेवा हमला मुकदमा दर्ज

नैमिष टुडे/सवांददाता 

संदना (सीतापुर):थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर भट्टे के पास की घटना पीड़ित पत्रकार अपने निजी काम से गया हुआ था अचानक एक ट्रैक्टर ट्राली ताजे आम की लकड़ी से भरा हुआ निकला जिस ट्रैक्टर गाड़ी का नम्बर up 34 bf 2538 था को रोकने पर पूछा कि कहाँ पर कटान किया गया है परमिट दिखाओ उसी समय लकड़कट्ता ठेकेदार फेयाज व गुडडू सिंह अपने साथियों सहित आ गये तथा कहने लगे कि इस पत्रकार की इतनी हिम्मत कि परमिट मांग रहा है सभी लोग मिलकर इसे परमिट दे दो इतना कहते ही फैयाज व गुड्डू सिंह सहित उनके सभी साथी हमलावर हो गए और पत्रकार को लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दी तथा मोबाइल भी तोड़ दिया पत्रकार किसी तरह जान बचाकर चौराहे की तरफ भागा तब जाकर जान बची पत्रकार ने प्रार्थना पत्र देते हुए थाना प्रभारी संदना से न्याय की मांग की, जब इस संबंध में थाना संदना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है कार्रवाई की जा रही है। घटना के संबंध में क्षेत्रीय वन दरोगा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लकड़कट्टो को कोई भी परमिट जारी नहीं किया गया घटना के बाद भी लकड़ी ठेकेदार फैयाज के द्वारा रात्रि में भी लकड़ी कटान चालू था लकड़ी ठेकेदार पर 70000 हजार का जुर्माना किया गया है जुर्माना ना अदा करने पर ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा लिखवा कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पर्यावरण ही नहीं भाजपा सुशासन की साख को भी पलीता लगा रहे मनबढ़ लकड़कट्टे

पर्यावरण के दुश्मन बन चुके दबंग लकड़ी ठेकेदार बन चुके स्थानीय पुलिस प्रशासन व वन विभाग की किरकिरी जो प्रशासन ही नहीं भाजपा सुशासन की भी सरेआम उड़ा रहे धज्जियाँ। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फैयाज़ व गुड्डू ठेकेदार अपनी धौन्स के जरिए रात में ही नहीं दिन के उजाले में भी किसानों की प्रतिबंधित लकड़ी तो कटाते ही हैं पर क्षेत्र में चोरी चुपके सरकारी पेड़ों को भी पार करने में नहीं हिचकिचाते। इसी का परिणाम है कि एक तेजतर्रार प्रेस रिपोर्टर पर इन दबंगों के द्वारा जानलेवा हमला किया गया।

क़ानून को ताक पर रख मनमानी करने वाले दबंगों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही ही अंतिम विकल्प है जो ऐसे मनबढ़ो के कृत्यओं पर अंकुश लगा सकता।

बगैर व्यावसायिक वाहन से लकड़ी ढूलाई पर भी कानूनी कार्यवाही हो सुनिश्चित

कृषि कार्यों के लिए उपयोग किए जाने वाले ट्रैक्टर ट्रॉली को व्यावसायिक कार्यों में बगैर परमिट उपयोग करना भी स्थानीय प्रशासन पर उठा रहा सवाल, UP 34 BF 2538 वाहन जब कृषि कार्यों में ही है रजिस्टर्ड तो उस पर कार्यवाही कब? जब ट्रैक्टर के सम्बन्ध में क्षेत्रीय दरोगा से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि ट्रैकटर की तलाश जारी है किसी भी अपराध या अनैतिक कार्य के खिलाफ निष्पक्ष कवरेज करने वाले पत्रकारों को राघवेंद्र बाजपेई कि तरह कब बलि का बकरा बनाता रहेगा प्रशन?

यदि ससमय अपराधियों पर नहीं होती है सुसंगत धाराओं में कार्यवाही तो पत्रकार पर जानलेवा हमले प्रकरण पर पत्रकार संगठन भी हो सकते उग्र जो प्रशासन व शासन कि करवा सकता किरकिरी।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें