
महमूदाबाद, सीतापुर ,जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष धर्म कुमार जैन का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर
अनुज कुमार जैन
महमूदाबाद, सीतापुर – जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष धर्म कुमार जैन का गुरुवार सुबह निधन हो गया। वे लगभग 80 वर्ष के थे और पिछले कुछ समय से गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। उनके निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
गुरुवार सुबह 9:30 बजे कोतवाली रोड स्थित उनके निवास से उनकी अंतिम यात्रा प्रारंभ हुई, जो टेलीफोन एक्सचेंज के सामने स्थित उनके पैतृक बाग पहुंची। वहीं उनके पुत्र आशीष जैन ने उन्हें मुखाग्नि देकर अंतिम विदाई दी।
धर्म कुमार जैन के निधन पर अनेक गणमान्य व्यक्तियों और समाजसेवियों ने शोक व्यक्त किया। शोक जताने वालों में पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री डॉ. अम्मार रिज़वी, विधायक आशा मौर्य, पूर्व मंत्री नरेंद्र वर्मा, आर.के. वाजपेई, पूर्व चेयरमैन सुरेश वर्मा, जैन समाज अध्यक्ष अनुज जैन, पारस जैन, पूर्व उपाध्यक्ष पंकज जैन, अतुल वर्मा, अंबरीष गुप्ता, शिवदास पुरवार, शिवनाथ जायसवाल और अरुण जैन प्रमुख रूप से शामिल रहे।
जैन समाज और महमूदाबाद के लोगों ने धर्म कुमार जैन के सामाजिक योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।