
छिबरामऊ कन्नौज , ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगाने से पीछे से आ रही स्कॉर्पियो कार ट्रक में घुस गई, इलाज के दौरान एक की मौत हो गई।
ऋषभ दुबे नैमिष टुडे
छिबरामऊ कन्नौज। छिबरामऊ के कोतवाली क्षेत्र के पश्चिमी बाईपास पर आगे चल रहे ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगाने से पीछे से आ रही स्कॉर्पियो कार ट्रक में घुस गई कार के परखचे उड़ गए। कार ट्रक में घुस जाने के कारण दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गए।हालत गंभीर होने पर सभी को रेफर कर दिया गया। फतेहपुर निवासी महेश प्रसाद ने बताया की मंगलवार की रात लगभग 11:00 बजे अलीगढ़ से कानपुर वापस आ रहे थे। तभी आगे चल रहे ट्रक चालक ने लापरवाही दिखाते हुए अचानक ब्रेक लगा दी। जिसमें पीछे चल रही है। स्कॉर्पियो कार ट्रक में पीछे से घुस गई।
मामला पूरा छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के पश्चिमी बाईपास का है।
घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए 100 सैया अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार की बाद सभी को तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। वहां से दो का इलाज रीजेंसी अस्पताल में चल रहा है। वहां पंकज गुप्ता पुत्र स्वर्गीय कैलाश गुप्ता जिला अस्पताल फतेहपुर भर्ती कराया गया। वही इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया,
घटना में घायल हुए हनुमंत नगर कॉलोनी फतेहपुर निवासी अभिनव बाजपेई पुत्र महेश चंद्र बाजपेई 38 वर्षीय,अनिल पुत्र रामदास किशनपुर फतेहपुर थाना अवनी 40 वर्षीय, दिनेश कुमार पुत्र रघुनाथ महमूदपुर फतेहपुर, वा पंकज गुप्ता पुत्र स्वर्गीय कैलाश गुप्ता निवासी लोदीगंज फतेहपुर एवं गोकुल नगर जेल रोड निवासी 40 वर्षीय है। अजय पुत्र रज्जू प्रजापति की बुरी तरह घायल हो गए। वही कार भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
छिबरामऊ थाना प्रभारी विष्णुकांत तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। और मुकदमा पंजीकृत कर लिया।