
आगरा , पानी की मुख्य पाइपलाइन का पिलर क्रैक बिजली घर चौराहे के पास नाले का डायवर्जन,जलकल विभाग के जीएम ने किया निरीक्षण
विष्णु सिकरवार
आगरा। बिजली घर चौराहे के पास नाले का डायवर्जन किया गया। इस दौरान यहां से गुजरने वाली जलकल विभाग की मुख्य पाइप लाइन का पिलर क्रैक हो गया। पानी के बहाव से पिलर गिरने का खतरा बढ़ गया है। जलकल विभाग के महाप्रबंधक एके राजपूत ने गुरुवार को निरीक्षण किया। उन्होंने पिलर की मरम्मत के लिए अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए।
बिजली घर चौराहे के पास नाला निर्माण का कार्य चल रहा है। नाले का डायवर्जन किया गया, जिससे जलकल विभाग की मुख्य पाइपलाइन का पिलर क्षतिग्रस्त हो गया। पिलर में क्रैक आने से पाइपलाइन कोई नुकसान होने की संभावना बढ़ गई है। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर जलकल विभाग के महाप्रबंधक एके राजपूत ने गुरुवार को मौके पर जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यहां से पिलर को हटाना संभव नहीं है। बिना पिलर के सपोर्ट लिए पाइपलाइन को नुकसान हो सकता है, जिससे ताजगंज जोन की सप्लाई प्रभावित हो सकती है। बारिश के सीजन में पानी का बहाव तेज होता है, जिससे पाइपलाइन को ज्यादा खतरा रहता है। महाप्रबंधक ने अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि जल्दी जल्द ही पिलर की मरम्मत का कार्य शुरू करें, जिससे किसी प्रकार से मुख्य पाइपलाइन को नुकसान नहीं हो। पिलर की मजबूती से पाइपलाइन सुरक्षित रहेगी। क्षेत्र की जलापूर्ति सुचारू रहेगी वह प्रभावित नहीं होगी। महाप्रबंधक ने अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि पिलर की मरम्मत का कार्य शुक्रवार से शुरू करें। इस कार्य में किसी तरह की देरी बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने बताया कि यह 32 इंच की पाइपलाइन है जो जीवनी मंडी जलकल से निकलती है। इस पाइपलाइन से ताजगंज जोन के जेडपीएस भरे जाते हैं। निरीक्षण के दौरान प्रभारी अधिशासी अभियंता आदित्य कुमार, अवर अभियंता आशीष कुमार आदि मौजूद रहे।