
कन्नौज , परचून की दुकान पर अवैध रूप से शराब बिक्री का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं है
ऋषभ दुबे नैमिष टुडे
कन्नौज। ठठिया क्षेत्र में 75 रुपए का शराब का टेट्रा पैक 100 रुपए में बेचा जा रहा है। इसके अलावा आधी कीमत पर आधा पौवा शराब के खरीददार भी आते हैं, जिन्हें आसानी से आधा पौवा शराब मिल जाती है। अवैध तरीके से शराब बिक्री का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दिख रहा है कि परचून की दुकानों पर लोग शराब खरीदने के लिए आ रहे हैं और दुकानदार उन्हें आसानी से शराब बेच भी रहे हैं। इससे यह स्पष्ट होता है कि यह गोरखधंधा काफी समय से चल रहा है और आबकारी विभाग की अनदेखी के कारण यह और भी फलफूल रहा है।
मामला कन्नौज के ठठिया क्षेत्र में शराब बिक्री का चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सरकारी ठेकों की जगह अब परचून की दुकानों पर देशी शराब बेची जा रही है। जनखत, औसेर और खानपुर गांवों में कोल्डड्रिंक और परचून की दुकानों पर सुबह 7 बजे से ही शराब की बिक्री शुरू हो जाती है।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि आबकारी विभाग इस पूरे मामले से अनजान बना हुआ है। परचून की दुकान पर शराब बिक्री का वीडियो वायरल होने के बावजूद विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की है। जिस कारण आबकारी विभाग और पुलिस की मिलीभगत से शराब बिक्री के आरोप लग रहे हैं।कार्रवाई की मांग-
इस मामले में आबकारी विभाग और पुलिस से कार्रवाई की मांग की जा रही है। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो यह गोरखधंधा और भी बढ़ सकता है। इसलिए जरूरी है कि आबकारी विभाग और पुलिस इस मामले में गंभीरता से जांच करें और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें।