विशुनगढ़ कन्नौज , आय प्रमाण पत्र के नाम पर लेखपाल कर रहे खिलवाड़, विधवा औरत की 60 हजार और पुलिसकर्मी की पत्नी की 48 हजार बनाया आय प्रमाण पत्र।

 

विशुनगढ़ कन्नौज , आय प्रमाण पत्र के नाम पर लेखपाल कर रहे खिलवाड़, विधवा औरत की 60 हजार और पुलिसकर्मी की पत्नी की 48 हजार बनाया आय प्रमाण पत्र।

ऋषभ दुबे नैमिष टुडे 

विशुनगढ़ कन्नौज। लेखपाल बिना किसी जांच फर्जी जांच रिपोर्ट लगाकर आय प्रमाण पत्र जारी किया एक विधवा औरत की

60 हजार वार्षिक आय और पुलिस कर्मी की पत्नी की 48 हजार वार्षिक आय का प्रमाण पत्र जारी किया छिबरामऊ तहसील क्षेत्र के विशुनगढ़ निवासी लीलावती ने बताया कि उसके पति का कई साल पहले निधन हो चुका है। वह अपने बच्चों के लिए मजदूरी कर रही है। और भरण पोषण कर कर रही है। अपनी बेटी की शादी के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का अनुदान के लिए आवेदन करना था। इसी के लिए आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया था आरोप है। कि क्षेत्रीय लेखपाल ने 60 हजार वार्षिक की आई रिपोर्ट लगाकर प्रमाण पत्र जारी कर दिया वहीं कस्बे की एक पुलिसकर्मी की पत्नी की 48 हजार वार्षिक आय प्रमाण पत्र जारी किया तहसीलदार अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। दोनों की आय प्रमाण पत्र निरस्तीकरण कर दी गई है। और इसकी रिपोर्ट डीएम को भेज दी गई है। उसका दूसरा आय प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा लेखपाल की भूमिका की जांच कराई जा रही है। उसके बाद कार्रवाई होगी।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें