
छिबरामऊ कन्नौज , ट्रक की टक्कर से एक किसान की मौकेपर हुई मौत। छिबरामऊ के नेशनल हाईवे-34 पर एक और सड़क हादसा हुआ है।
ऋषभ दुबे नैमिष टुडे
गिरधरपुर गांव के रहने वाले गिरीश चंद्र अपने साथी संजू और अवनीश कुमार के साथ ट्रैक्टर-ट्राली में चारा लेकर मैनपुरी जा रहे थे। तबी करमुल्लापुर गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली में टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर चालक गिरीश चंद्र की मौके पर मौत हो गई। हादसे में संजू और अवनीश कुमार घायल हो गए।पुलिस ने घायलों को दिलु नगला सौ सैया अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज जारी है। मृतक के शव को मोर्चरी भेज दिया गया है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।